ONE STEP TO SUCCESS - Treatment of APD सफलता की ओर एक कदम - अम्लपित्त चिकित्सा :-


ONE STEP TO SUCCESS - Treatment of APD सफलता की ओर एक कदम - अम्लपित्त चिकित्सा :- 
_____________________
आप अम्लपित्त / परिणामशूल (APD) के रोगी की चिकित्सा कर रहे हैं। इसके लिए आप अम्लपित्त में प्रयोग की जाने वाली सभी महत्वपूर्ण औषधियों का उपयोग कर रहे हैं, 
जैसे - 
सूतशेखर रस, 
अविपत्तिकर चूर्ण, 
कामदुधा रस, 
धात्री लौह, इत्यादि। 

किन्तु, रोगी को सन्तोषजनक लाभ नहीं मिल रहा। आप असमंजस में हैं कि क्या करें।

बस एक कदम और उठाएँ। आमाशय में ऍच. पाइलोरि संक्रमण (H. pylori infection) के सम्भावित संक्रमण का पता लगायें। इसके आवश्यक परीक्षण करायें।  यदि यह संक्रमण निकल आये तो इसका प्रभावशाली जीवाणुहर औषधियों (Effective anti-bacterial drugs) से चिकित्सा करें, जैसे - चिरायता, अतिविषा, पञ्चामृत पर्पटी आपको वाँछित परिणाम मिल सकता है।

हमारे चिकित्सकीय अनुभव (Our clinical experiences):

1. आमाशय में अम्ल (Gastric acid) का उत्पादन कम करने के लिए आप सूतशेखर रस के स्थान पर निम्न औषधियों का भी उपयोग कर सकते हैं - 
• शटी घन टैब्लॅट (Shati Ghan Tab);
• भृंगराज घन टैब्लॅट (Bhringaraj Ghan Tab);
• गुडूची घन टैब्लॅट (Guduchi Ghan Tab);
• शटी + भृंगराज ।

2. आमाशयिक अन्तःकला (Gastric mucosa) को सुदृढ़ करने व क्लेदक कफ (Mucus) का उत्पादन बढ़ाने के लिए अत्यधिक आप धात्री लौह के स्थान पर निम्न औषधियों का भी उपयोग कर सकते हैं - 
• मधुयष्टी घन टैब्लॅट (Madhuyashti Ghan Tab);
• शतावरी घन टैब्लॅट (Shatavari Ghan Tab);
• आमलकी घन टैब्लॅट (Amalaki Ghan Tab); इत्यादि।

3. आमाशय में बने अत्यधिक अम्ल (Excessive gastric acid) को निष्क्रिय करने के लिए आप कामदुधा रस के स्थान पर निम्न औषधियों का भी उपयोग कर सकते हैं - 
• मुक्ताशुक्ति भस्म 
• स्वर्जिक्षार
• शंख भस्म + निम्बुकाम्ल 
• कपर्दिका भस्म + निम्बु स्वरस।

4. आमाशय की अनुलोम गति बढ़ाकर आमाशय को शीघ्र खाली करने (Fast emptying of stomach) के लिए आप अविपत्तिकर चूर्ण के स्थान पर निम्न औषधियों का भी उपयोग कर सकते हैं - 
• निशोथ घन टैब्लॅट (Nishoth Ghan Tab);
• हरीतकी घन टैब्लॅट (Haritaki Ghan Tab);
• सनाय घन टैब्लॅट (Sanay Ghan Tab);
• ईसबगोल चूर्ण (Isabgol churna); इत्यादि।

5. आमाशयगत ऍच. पाइलोरि संक्रमण (H. pylori infection) को नष्ट करने के लिए आप निम्न औषधियों का उपयोग कर सकते हैं - 
• चिरायता घन टैब्लॅट (Chirayata Ghan Tab);
• अतिविषा घन टैब्लॅट (Ativisha Ghan Tab);
• चिरायता + अतिविषा 
• अतिविषा + पञ्चामृत 
• मञ्जिष्ठा घन टैब्लॅट (Manjishtha Ghan Tab);
• सारिवा घन टैब्लॅट (Sariva Ghan Tab); इत्यादि।

निष्कर्ष (Conclusion):
अनेकानेक बार आप सफलता से मात्र एक कदम की दूरी पर होते हैं। आपका सही दिशा में एक कदम आगे बढ़ना आपको आयुर्वैदिक चिकित्सा में सफलता दे सकता है।

Shared for the information of ayush doctors

LIKE ♥️SHARE ♻️ SUBSCRIBE 👍

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ