आयुर्वेद औषधियों से करें कोरोना का उपचार :-
◆नई दिल्ल विकृति विज्ञान विभाग के
डॉ . शिशिर कुमार मंडल के नेतृत्व में किया गया शोध जिसमें चार आयुर्वेद की ओषधियों से कोरोना मरीजो का इलाज किया गया है।
* 30 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिन का इलाज आयुर्वेद के चार औषधि से किया गया ।।
शोध में शामिल औषधी :-
*आयुर्वेद की इन चार दवाओं से हलके लक्षण वाले मरीजों का मलाज किया गया जिसमें
1,आयुष क्वाथ - तुलसी ,शुंठी,कृष्ण मरीच, दालचीनी जैसे औषधियों से निर्मित है।।
2,संशमनी वटी
3, फीफा ट्रोल पांच प्रमुख जड़ी बूटियों सुदर्शन घन वटी सनसनी संजीवनी वटी गोदंती भस्मा त्रिभुवन कीर्ति रस तथा मृत्युंजय रस से निर्मित है।
4, लक्ष्मी विलास रस
दी गई औषधियों की मात्रा
*मरीज को तीन बार 10 मिली आयुष क्वाथ
*दो बार 250ml ग्राम संशमनी वटी
*लक्ष्मी विलास रस दिया गया .
*फीफा ट्रॉल की 500 मिलीग्राम की गोली दो बार दीगई .
*चौथे दिन मरीज की स्थिति में सुधार देखा गया
*मरीज का छठवां दिन दोबारा कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।।
Like share and comment ...😊
0 टिप्पणियाँ